कुलदीप सिंह राठौर ने राहुल गांधी व उनके परिवार सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की केंद्र से की मांग।

शिमला, 19 सितंबर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के अलगाववादी बयानबाजी पर चिंता व्यक्त करते हुए राहुल गांधी व उनके परिवार सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा बहाल करने की मांग केंद्र से की है। उन्होंने कहा है कि 2019 में अकारण ही,बदले की भावना से उनकी यह सुरक्षा हटा दी गई थी।
राठौर ने कांग्रेस के पूर्व नेता रवनीत सिंह बिट्टू जो अब भाजपा में शामिल हो गए है कि कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि आज जिस प्रकार से वह राहुल गांधी व उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहें है उससे साफ है कि उनके और भाजपा के बीच कोई डील हुई है। उन्होंने कहा कि बिट्टू अपना चुनाव हारने के बाद भी उन्हें भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि जब बिट्टू कांग्रेस में थे तो भाजपा को पानी पी पी कर कोसते थे आज जब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं तो वह कांग्रेस और गांधी परिवार को कोसने में लगें है।
आज यहां एक पत्रकार वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने बिट्टू पर ताबड़तोड़ जुबानी हमला करते हुए कहा कि जिसे वह आंतकवादी कह रहे हैं उसके परिवार ने आतंकवाद का सबसे बड़ा दंश झेला है। उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी व पिता राहुल गांधी को खोया है। उन्होंने उनसे पूछा कि वह बताएं कि भाजपा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन पर दिए गए उनके बयान जिसमें उन्होंने किसानों को आंतकवादी व बलात्कारी कहा है उस पर उनका क्या स्टैंड है। उन्होंने कहा कि बिट्टू को साफ करना चाहिए कि वह किसानों के साथ है या कंगना के साथ। उन्होंने कहा कि बिट्टू कभी भी किसी के हितेषी नही हो सकते। उन्होंने राहुल गांधी का ही नही अपने स्वर्गीय दादा बेअंत सिंह का भी अपमान किया है जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तत्कालीन पंजाब के मुख्यमंत्री थे।
कुलदीप सिंह राठौर ने राहुल गांधी पर अपमानजनक बयानों के लिए उत्तरप्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह,मध्यप्रदेश के मंत्री संजय गायकवाड़ व अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए सरकार से इनकी अलगाववादी बयानबाजी के लिये कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भाजपा के इन नेताओं की बयानबाजी के लिये देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हिसंक बयानबाजी बहुत ही चिंता की बात है इसलिए उनकी व उनके परिवार सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा तुरंत बहाल की जानी चाहिए।
राठौर ने देश की महामहिम राष्ट्रपति से भी आग्रह किया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा के नेताओं की अपमानजनक व हिसंक बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार दोषी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।