फोरलेन समस्याओं का निपटारा तुरंत करें – उपायुक्त

शिमला, 04 अक्तूबर, 2024 फोरलेन समस्याओं का निपटारा तुरंत करें – उपायुक्त

शिमला में कैथलीघाट से ढली फोरलेन निर्माण से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
उपायुक्त ने एनएचएआई और निर्माण कार्य कंपनी को निर्देश दिए है कि मौके पर अगर किसी मुद्दे का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं हो पाता है, तो ऐसे मुद्दे तुरंत उपमंडलाधिकारी (ना.) शिमला ग्रामीण के ध्यान में लाना अनिवार्य होगा। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रभावितों की समस्या के निराकरण के लिए कंपनी और एनएचएआई दोनों सक्रियता दिखाए।
शिमला में कैथलीघाट से संजौली के ढली जंक्शन तक फोरलेन परियोजना का निर्माण कार्य दो पैकेज में पूर्ण होना है। इसमें कैथलीघाट से ढली तक पहला पैकेज तथा शकराल गांव से ढली जंक्शन तक द्वितीय पैकेज में निर्माण होगा।
बैठक में पुजारली गांव की ओर से वन अधिकार अधिनियम के तहत सर्टिफिकेट न मिलने वाले मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई। इस पर फैसला लिया गया कि इस सम्बन्ध में राजस्व विभाग विस्तृत रिपोर्ट देगा। वहीं प्रभावितों के साथ इस विषय को लेकर वार्ता की जाएगी।
शकराल से ढली पैकेज-2 के तहत डंपिंग साईट में मलबे के निस्तारण को लेकर स्थानीय लोगों के साथ जल्द ही वार्ता की जाएगी। वहीं उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को चलौठी में निर्माणाधीन टनल से प्रभावित व्यक्ति के घर की वैटिंग रिपोर्ट तुरंत तैयार करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में कविता ठाकुर उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।