
राज्य संग्राहलय की टीम करेगी शोघी में मिले कंकाल की जांच। उपायुक्त ने किये निर्माण कार्य रोकने के आदेश जारी।
शोघी पंचायत में भवन निर्माण के लिए की जा रही जमीन खोदाई के दौरान कंकाल मिलने के बाद उपायुक्त ने निर्माण कार्य रोकने के आदेश आज जारी कर दिए है। राज्य संग्रहालय की टीम उक्त कंकाल की पुरातत्वीय जांच करेगी।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि शोघी पंचायत के तहत भवन निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में इस दौरान एक कंकाल मिला है। इसकी जांच प्रदेश राज्य संग्रहालय की टीम करेगी। राज्य संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष की ओर पत्र प्राप्त हुआ है कि जब तक पुरातत्वीय जांच पूरी नहीं हो पाती है तब तक उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार कार्य न किया जाए। इसी के चलते में उक्त स्थान पर निर्माण कार्य रोकने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य संग्रहालय की टीम 28 सिंतबर 2024 को मौके पर जाकर पुरातत्वीय जांच करेगी। इस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उक्त कंकाल की पुरातत्वीय महत्वता कितनी है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाएगा।