हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश की बैठक राज्य अप्ध्क्ष चुन्नीलाल बंसल की अध्यक्षता में शिव मंदिर दाड़लाघाट में संपन्न हुई।

आज दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राज्य प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल की अध्यक्षता में शिव मंदिर दाडलाघाट में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अगले महीने 29 सितंबर को होने वाले पहले राज्य स्तरीय सद्भावना सम्मेलन के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जात-पात ऊंच-नीच व अस्पृश्यता छुआछूत जैसे जहर को हिमाचल प्रदेश से मिटाने की पहल करने का प्रयास करने के लिए इस सद्भावना सम्मेलन को करवाने के लिए हरिजन सेवक संघ शाखा हिमाचल प्रदेश एवं हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की के सौजन्य से करवाने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।
1 मुख्य अतिथि के रूप में हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शंकर कुमार सान्याल जी को आमंत्रित क्या किया जाएगा तथा विशेष अतिथि के रूप बाद में नामों की घोषणा की जाएगी।
2 हरिजन समाज एवं अनुसूचित वर्ग के सभी राज्य स्तरीय पंजीकृत संगठन धार्मिक संगठन मानवता की भलाई के लिए कार्य कर रहे संगठन एवं सनातन धर्म के हितेषी सभी ऐसे संगठन जो जात-पात उच्च नीच छुआछूत अस्पृश्यता जैसे जहर को मिटाने में विश्वास रखते हैं ऐसे सभी समाजसेवी संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। सभी पार्टी के नेताओं के पास भी संस्था के पदाधिकारी सम्मेलन के उद्देश्यों को बताने के लिए जाएंगे इसी के साथ कार्यक्रम को सुचारू रूप से करवाने के लिए रूपरेखा बनाई गई स्थान के लिए जिला सोलन में ही किसी स्थान को चयनित करके बाद में इसकी सूचना डालने पर विचार किया गया।
इस बैठक के माध्यम से पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी मानवता के हितेषी संगठनों एवं लोगों से विनम्र प्रार्थना है कि इस सद्भावना सम्मेलन को सफल बनाएं और हिमाचल प्रदेश से जात-पात उच्च नीच छुआ छूत जैसे जहर को दूर भगाएं ऐसा कार्य करने वाला हिमाचल प्रदेश को पहला राज्य बनाएं
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की कार्यकारिणी में नवनिर्वाचित सदस्य खेमराज जो केंद्र में एसपीजी की महत्वपूर्ण सेवा देकर रिटायर्ड हुए हैं द्वारा पिछले दिनों 27 और 28 तारीख को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय स्तर की वार्षिक बैठक की रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया गया।
आज मुख्य रूप से ओम प्रकाश को जिला शिमला शाखा का उपाध्यक्ष के रूप में दायित्व सोपा गया तथा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर हरिजन सेवक संघ शाखा जिला सोलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग तथा हिमाचल प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया उपाध्यक्ष ललित मोहन कश्यप सचिव प्रेमचंद धीमान सहसचिव मोहनलाल बुशैहरी कोषाध्यक्ष दुनी चंद सहोत्रा सूचना प्रभारी नरपत राम वर्धन व सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।