07 दिसंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम : उपायुक्त शिमला

शिमला, 03 दिसम्बर जिला में 07 दिसंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम : उपायुक्त शिमला
100 दिनों तक चलेगा अभियान, लोगों की भागीदारी की जाएगी सुनिश्चित

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ जिला टीबी फोरम, जिला टीबी-सह रुग्णता समिति और जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में 07 दिसंबर, 2024 से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अभियान शुरू होगा, जो 17 मार्च, 2025 तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि जिला शिमला को क्षय रोग मुक्त किया जा सके। अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, युवाओं को अभियान के साथ जोड़ा जाएगा, सरकारी विभागों में निक्षय शपथ का आयोजन किया जाएगा, निक्षय शिविरों का आयोजन होगा, निक्षय वाहन के माध्यम से लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा अभियान में मीडिया की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान के अंतर्गत चलने वाली विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
अनुपम कश्यप ने कहा कि जिला शिमला में क्षय रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से 01 लाख 15 हजार की संख्या की मैपिंग की गयी है जो उच्च जोखिम श्रेणी में है। अभियान के तहत ही जिला स्तर , खंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर निक्षय शिविर का आयोजन किया जाएगा। वही निक्षय वाहन को भी पूरे जिले में चलाया जाएगा जो ग्रामीण स्तर तक लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूकता के साथ साथ टेस्टिंग भी करेंगा। उपायुक्त ने कहा कि अभियान के लिए एक्स रे मशीन, गाडी एवं अन्य आवश्यक चीजों को उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि लक्षित जनसंख्या को कवर किया जा सके। उन्होंने अन्य विभागों से भी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग की अपेक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश प्रताप, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल , जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनीत कुमार, सीएचओ नगर निगम डॉ चेतन चौहान , विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।