संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शोघी की थड़ी पंचायत में धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शोघी की थड़ी पंचायत में धूमधाम से मनाया अंबेडकर जयंती समारोह।

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति , जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में शिमला के शोघी के नजदीक थड़ी पंचायत में अंबेडकर जयंती समारोह को बड़े हर्षौल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया। समारोह में प्रदेश स्तर से हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मुख्य अतिथि हीरामणि भारद्वाज, प्रदेशाध्यक्ष संयुक्त संघर्ष मोर्चा तथा विशेष अतिथिगण तारा चंद रनौत , राज्य प्रधान महासचिव, सैन राम नेगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशा कश्यप प्रधान सलाहकार , सावित्री कश्यप , प्रदेश सचिव , बिंदी कल्याण, जिला अध्यक्षा ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने हेतु बाबा साहिब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। जिला शिमला इकाई की प्रधान बिंदी कल्याण , प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप, प्रदेश सलाहकार आशा कश्यप , पूनम चंद्रिका, ब्लॉक अध्यक्ष नन्द लाल ने मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों का ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। अतिथियों को बेज लगाकर, शाल व टोपी पहनाई कर सम्मानित किया गया। इसके बाद जिला बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष सीता राम कौंडल ने सभी सभासदों तथा पंडाल में एकत्रित जनसमूह को भारत के संविधान की शपथ दिलाई। स्टेज सेक्रेटरी की भूमिका जिला बिलासपुर इकाई के महामंत्री नंदलाल आचार्य ने बखूबी निभाई।

राज्य कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों तथा मुस्लिम लीग के प्रदेशाध्यक्ष मुमताज मुहम्मद काश्मी जो कि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे को भी मोर्चा द्वारा सम्मानित किया गया। लोक संपर्क विभाग से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधा। रोहडू तथा चौपाल क्षेत्र से आई महिला मंडलों ने लोकगीत गा कर नाटी डाली । घुमारवीं, बिलासपुर से आई बिटिया कृतिका कौंडल ने बाबा साहेब की जीवनी पर गीत गा कर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। बिलासपुर से आई सभी बेटियों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी परिचय पर सुंदर भाषण दिया। जिला शिमला की बेटियों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति देकर कर बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला। जिसको पंडाल में आई जनता ने खूब सराह। बेटियों को पुरस्कृत भी किया गया। मेधावी छात्र, छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल पारितोषिक वितरित किए गए। नशा निवारण पर लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से प्रस्तुति देकर लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर जोशी ने नशे पर भाषण देकर जनता को जागरूक किया। मोर्चा के प्रधान महासचिव तारा चंद रनौट ने मोर्चा द्वारा की गई उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान में विहित प्रावधानों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब न होते तो दबे, कुचले , शोषित, वंचित , महिलाओं तथा गैरबराबरी समाज को राष्ट की मुख्य धारा में जोड़ने की परिकल्पना करना बेइमानी होती। भारत का संविधान विश्व के सभी संविधानों से अनूठा एवं श्रेष्ठ है। इसमें सामाजिक, न्याय, राजनीतिक स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व सभी वर्गो को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने शोषितों, वंचितों के हितों की रक्षा हेतु समरसता मूलक, मानवीय सिद्धांतों को ऊपर रख कर अपना सारा जीवन खपा दिया। उन्होंने तीन मूल मंत्र दिए थे, शिक्षित बने, संगठित हो तथा संघर्ष करो। मोर्चा बाबा साहेब द्वारा लिखित संविधान के अनुरूप दिए गए कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। मोहिंदर भारद्वाज , प्रदेश वित्त सचिव, मधु सिंह, उपाध्यक्ष, बुधराम आजाद, मस्त राम पंवार, राज्य बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के सलाहकार विपिन बंसल, राज्य कॉर्डिनेटर राजेश कश्यप , जुब्बल कोटखाई, नावर से मोर्चा के प्रतिनिधि भागमल पांछटा इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे। बिंदी कल्याण एवं आशा कश्यप ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने उद्बोधन में मोर्चा का धन्यवाद किया।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।