एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन ने सोलन के धर्मपुर में आर्टिफिशियल फ्री लिम्बस कैम्प का किया आयोजन।

कांगड़ा,अर्की, सोलन, धर्मपुर, मथुरा, हरियाणा, राज्यस्थान के लोगों ने लिया भाग

कैम्प में 13 लोगों को दिए गए आर्टिफिशियल लिम्बस

सोलन 26 जून वीरवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर स्थित में सीएचसी में ACT Humane फाउंडेशन द्वारा Fupro कम्पनी के साथ मिलकर आर्टिफिशियल फ्री लिम्बस कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांगड़ा, सोलन जिला के अर्की, कुनिहार, धर्मपुर, हरियाणा के सिरसा, मथुरा और राज्यस्थान से लोगों ने इस कैम्प में भाग लिया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एमडी एससी एसटी कॉर्पोरेशन आईएएस अजय यादव ने शिरकत की। उन्होंने इस दौरान एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यों को बढ़ावा देने के लिए फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य करेंगे ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

इस दौरान कार्यक्रम में एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन की फाउंडर हरलीन कौर और फुप्रो के फाउंडर निमिश मिश्रा मौजुद रहे। इस दौरान कैम्प में आए लोगों ने खुशी जताई कि उन्हें फ्री ऑफ कॉस्ट बढ़िया क्वालिटी के लिम्बस दिए गए है।

एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन की फाउंडर हरलीन कौर ने कहा कि आज फुप्रो के सहयोग से सोलन में आर्टिफिशियल लिंब्स को लेकर फ्री कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि इसी के साथ सोलन शहर के चिल्ड्रन पार्क को डिसेबल फ्रेंडली बनाने और स्कूलों में कमरों का निर्माण करने के साथ-साथ प्लांटेशन को लेकर भी फाउंडेशन कम कर रही है।

वहीं फुप्रो के फाउंडर निमिष मिश्रा ने कहा कि आर्टिफिशियल लिंब्स को लेकर देशभर में उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह सस्ता और टिकाऊ है जिसकी लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है।

एक्ट ह्यूमन फाउंडेशन के हिमाचल कॉर्डिनेटर योगेश शर्मा ने बताया कि आर्टिफिशियल लिंब्सस देने के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग सोलन के साथ मिलकर जिला की सीएचसी जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है वहां पर डिसएबल फ्रेंडली वॉशरूम बनाने और रैंप बनाने को लेकर कार्य कर रही है।

इसी के साथ जिला के उन स्कूलों में कमरों का निर्माण किया जा रहा है जहां पर कमरों की हालत खस्ता है। वही सोलन शहर के माल रोड पर स्थित चिल्ड्रन पार्क को डिसेबल फ्रेंडली बनाने और उसके सौन्दर्यकरण को लेकर भी फाउंडेशन काम कर रही है। वहीं हिमाचल के अन्य जिलों में भी इस तरह के विकासात्मक कार्य किया जा रहे हैं।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।