32वें राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का भव्य समापन।

32वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में पूरे हर्षोल्लाह के साथ समापन हुआ। समारोह के मुख्यातिथि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रहे तथा स्थानीय विधानसभा क्षेत्र की विधायिका कमलेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रही । देहरा के साथ लगी विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन एवं कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया भी विशेष तौर से उपस्थित रहे।
हिमकोस्टे के मेंबर सेक्रेटरी (I.A.S) डी सी राणा व जॉइंट मेंबर सेक्रेटरी सुरेश अत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। समारोह के समापन पर सभी विजेता बच्चों को मुख्यमंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मैथमेटिक्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में भारत भारती पब्लिक स्कूल कुल्लू के आर्यांश प्रथम, प्रज्ज्वल ठाकुर एच.एम.एस आनी द्वितीय व डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के हार्दिक तृतीया स्थान पर रहे। मैथमेटिकल ओलंपियाड सीनियर वर्ग में गुरुकुल पब्लिक स्कूल ऊना की कनिका प्रथम, डी ए वी पब्लिक स्कूल बरमाना की दिव्या द्वितीय तथा अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ के प्रांजल तृतीय स्थान पर रहे। मैथमेटिक्स ओलिंपियाड सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सेंट एडवर्ड स्कूल की करुणेश प्रथम, शिवालिक साइंस पब्लिक स्कूल सोलन के हरमन सिंह द्वितीय तथा डी ए वी पब्लिक स्कूल नगरोटा सुरियां के आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। इन्नोवेटिव साइंस मॉडल जूनियर वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर की मन्नत प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा और एकलव्य मॉडल स्कूल लाहौल के अभिनव,गोपाल , कामा व नवरंग द्वितीय तथा दिल्ली कान्वेंट स्कूल कांगड़ा व स्कॉलर होम स्कूल सिरमौर की सुनिधि ,इशांत,प्रतीक व् मनप्रीत तृतीय स्थान पर रहे। इन्नोवेटिव साइंस मॉडल सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकारघाट की स्नेहा पटियाल व अमन प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोकियां सिरमौर की सिमरन व मनदीप तथा गीता आदर्श विद्यालय सोलन की अंकिता ठाकुर व बबीता राणा द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की कृतिका व मनस्वी तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी (जूनियर) में डी सी एम लचुरी चंबा की परिधि व श्रेयांश प्रथम, डी ए वी आलमपुर कांगड़ा की हर्षिता व समृद्धि द्वितीय तथा वी.पी.एस निथर के आस्तिक व गर्वित तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग में डी ए वी चंबा के यशवर्धन व अरनव प्रथम , डी ए वी सुंदरनगर की आनवी व नलिनी द्वितीय तथा अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू शिमला की आरची व आलिया तृतीय स्थान पर रहे। विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर सेकेंडरी वर्ग में सेंट ल्यूक स्कूल सोलन के अरहान व नीतीश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी हमीरपुर की वंशिका व शिवांश द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं बिलासपुर की स्वाति व सौम्या तृतीय स्थान पर रही।
स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्योरी ऊना के आदित्य प्रथम,ए.वी एन नाहन की साधना द्वितीय तथा आनंद पब्लिक स्कूल परवाणू की मन्नत तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में डी ए वी दत्त नगर रामपुर की स्वाति शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर चंबा के आदित्य द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर बिलासपुर की आरुषि तृतीय स्थान पर रही।
साइंस स्किट में शिवालिक साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालागढ़ प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी कांगड़ा द्वितीय तथा मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर तृतीय स्थान पर रहे। साइंस स्किट में बेस्ट एक्टर में सोलन जिला की पलक , बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर मंडी जिला के पंकज वर्मा तथा बेस्ट डायरेक्टर जिला सोलन के मनीष शर्मा को मिला।
इस सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री ने बच्चों को साइंस के प्रति अपनी तार्किक सोच बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश ग्रीन एनर्जी प्रदेश बनकर उभरेगा।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।