ग्रामीण विकास मंत्री ने नवाजे चायल कोटी महाविद्यालय के मेधावी।

शिमला, 17 मार्च 2025 ग्रामीण विकास मंत्री ने नवाजे चायल कोटी महाविद्यालय के मेधावी।

राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पँचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की थी कि अगले वर्ष से इस काॅलेज में इंटीग्रेटिड बीएड की कक्षाएं शुरू करवाई जाएगी ताकि बच्चों को शिमला न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस महाविधालय के खुलने से यहाँ पर आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्धियों को घरद्वार पर शिक्षा मुहैया हो रही है।
उन्होंने प्रधानचार्य से काॅलेज में खाली पड़े कमरों में अगले सत्र से कक्षाएं चलाने को कहा ताकि यहाँ के छात्रों को भवन की उचित सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को महाविधालय के लिए पेयजल सुधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 20 पाईपें लगाने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को पेयजल की उचित सुविधा मिल सके। उन्होंने महाविधालय के लिए वाटर प्यूरीफाई आरओ लगाने का अहवासन दिया ताकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने कॉलेज के लिए प्रोजेक्टर और म्यूजिक सिस्टम लेने के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बच्चों से आग्रह किया कि वह अपना ध्यान पढ़ाई पर रखे, मेहनत करें और अपने घर व मां-बाप का नाम रोशन करें।
ग्रामीण विकास मंत्री ने महाविद्यालय से शिक्षा, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान ग्रहण करने वाले मेधावी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य दीपशिखा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल कोटी के सदस्य, एनएसयूआई के प्रधान ऋषभ, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र, ब्लॉक समिति मशोबरा की अध्यक्ष चंद्रकांता, ब्लॉक से महिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू, नगर निगम पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, कोटी पंचायत के प्रधान रमेश, प्रधान दरभोग तनु वर्मा, बीडीसी सदस्य नीलम व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।