जदारी मेला के महिला वॉलीबाल में ममलीग और पुरुष में कालका विजय।

जदारी मेला के महिला वॉलीबाल में ममलीग और पुरुष में कालका विजय।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लूटी वाहवाही

कण्डाघाट के जदारी – बागूड़ी का दो दिवसीय मेला रविवार को सम्पन्न हुआ l
इस मेले में खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का खूब मनोरजन किया l महिला वॉलीबाल में ममलीग विजेता और डिग्री कॉलेज कण्डाघाट उप विजेता रहा l पुरुष वॉलीबाल में कालका विजेता और पशगाँव उप विजेता रहा l महिला कबड्डी में चायल विजेता और कण्डाघाट उप विजेता रहा l
पुरुष कबड्डी में कोडो विजेता और शिरगुल उप विजेता रहे l इन्हें 15 हजार और 81 सौ रुपए की नकद राशि और ट्राफी पुरस्कार किए गए l इसके अतिरिक्त सभी खेलों की विजेता और उप विजेता टीमों को नकद राशि और ट्राफी दी गई l
सप्तक कला मंच कण्डाघाट, डिग्री कॉलेज कण्डाघाट, डीएवी, सेंट मैरी,और सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्डाघाट के सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने दर्शकों से वाहवाही लूटी मेला कमेटी ने सांस्कृतिक दलों, खेलों और क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ उपलब्धियों के पुरस्कार प्रदान किए
समापन्न समारोह में शिवालिक बाईमेंटल कंट्रोल लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक एनएस धुम्मन मुख्यातिथि बतौर उपस्थित रहे l उन्होंने मेला कमेटी के पुरस्कार प्रदान करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि मेले हिमाचली संस्कृति की शान और पहचान है l इसे संजोए रखना है l उन्होंने मेला कमेटी को कबड्डी मेट देने की घोषणा की l समापन्न समारोह में बायमेटल सोलन के प्रबंधक प्रकाश सकलानी, सीरिनगर की प्रधान राजविंद्र कौर, कई पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, मेला कमेटी के प्रधान राजेंद्र ठाकुर, सचिव रमेश ठाकुर कमेटी के अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित रहे l

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।