जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए संजय टंडन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में शामिल हुए संजय टंडन

कुल्लू, भाजपा से प्रभाती संजय टंडन ने हिमाचल प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, टंडन ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प भी दिलाया।

टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया था, पर इस दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमले ने जम्मू कश्मीर की आत्मा को हिला के रख दिया है। अभी मीडिया के माध्यम से पता लगा की जम्मू कश्मीर में आने वाले 12000 लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी है।

उन्होंने कहा कि मीडिया में हमने देखा है, कश्मीर घाटी की आवाम में इस कायराना आतंकवादी हमले को लेकर जो गुस्सा है, जो नफरत है – वह यह बताने के लिए काफी है घाटी शांति, विकास और समृद्धि के पथ पर बढ़ चुकी है। देश की आंतरिक सुरक्षा और भी मजबूत हुई है। इसी कारण तो आतंकी और आतंक के आका बौखलाए हुए हैं। अभी हमें एकजुट होना चाहिए। हमें पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए, उनका अपमान नहीं करना चाहिए। इस विषय पर किसी तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं, वे जाने-अनजाने आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं। पहलगाम में हिंदुओं पर हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। ये समय एक राष्ट्र के रूप में हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि भारत न झुकेगा, न रुकेगा और भारत देश के दुश्मनों को ख़त्म करके रहेगा।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।