प्रेस क्लब सोलन की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार।

सोलन19 जून।
प्रेस क्लब सोलन की कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है। बुधवार देर शाम क्लब की ओर से आयोजित बैठक व गैट टूगैदर में इसकी सर्वसम्मति से घोषणा की गई। कार्यकारिणी में चीफ पैटर्न, प्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा करीब 30 सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
प्रेस क्लब की नवनियुक्त कार्यकारिणी में चीफ पैटर्न मुकेश कुमार, अध्यक्ष मनीष शारदा, महासचिव कीर्ति कौशल, कोषाध्यक्ष मोहिनी सूद सहित चीफ एडवाइजर अरविंद कश्यप, मार्गदर्शक पंकज सूद व नवीन कुमार, अनुशासन कमेटी प्रभारी बलदेव चौहान, इवेंट डायरेक्टर पंकज सूद, एडवाइज़र प्रताप भारद्वाज, संयोजक सतीश बंसल, सह संयोजक जय ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, उपप्रधान प्रदीप चौहान व संदीप शर्मा, संगठन सचिव योगेश, प्रेस सचिव सौरभ शर्मा, सह सचिव भावना, अक्षय, मदन शर्मा, सचिव विशाल वर्मा, रितु भाखरु व सुनील कुमार, सह कोषाध्यक्ष वासु, खेल कूद कमेटी हेड मनोज ठाकुर, सांस्कृतिक कमेटी हेड मनीष कुमार, मेडिकल कैंप व ब्लड डोनेशन कमेटी प्रभारी प्रताप भारद्वाज को नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में सोम मेहता, दुली चंद, रीना भाटिया, मदन हिमाचली, सुनील, अजय भाटिया, अमित पुंडीर, कृष्ण भान, चुनी लाल व संजय राणा को शामिल किया गया।
इस अवसर पर चीफ पैटर्न मुकेश कुमार ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी और उनसे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने की आशा जताई। उन्होंने कहा कि हम सभी को एकसाथ मिलकर क्लब को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना है और इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप सहित सतीश बंसल, संदीप शर्मा आदि ने कहा कि प्रेस क्लब सोलन का गठन पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया था और इसी उद्देश्य को लेकर क्लब आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि सोलन में प्रेस क्लब भवन की आवश्यकता है और इसके लिए क्लब के बैनर तले हम अपने प्रयासों को और तेज करेंगे ताकि जल्द से जल्द सोलन में प्रेस क्लब भवन का निर्माण हो सके।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।