
सोलन 12 मई 2025 सोमवार को प्रेस क्लब सोलन (रजि०) में महासचिव पद के लिए चुनाव हुए जिसमे कीर्ति कौशल को 20 मत प्राप्त हुए। इस दौरान कीर्ति कौशल ने 2 मतों के अंतर से जीत हासिल की। प्रेस क्लब सोलन के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कश्यप ने चुनाव अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाए। इस दौरान महासचिव के लिए चुनावी मैदान में उतरे मनीष कुमार को 18 मत मिले। इससे पहले प्रेस क्लब सोलन के प्रधान के रूप में मनीष शारदा को तीसरी बार निर्विरोध चुना गया वहीं मोहिनी सूद प्रेस क्लब सोलन की नई कोषाध्यक्ष बनी। इस दौरान शांतिपूर्ण ढंग से यह चुनाव संपन्न हुआ सबकी भागीदारी इस चुनाव में सुनिश्चित की गई।
प्रेस क्लब सोलन के प्रधान मनीष शारदा ने कहा कि उन्हें एक बार फिर क्लब के नेतृत्व करने का दायित्व मिला है जिसे वे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार आगे बढ़े, प्रेस क्लब के निर्माण अतिशीघ्र हो इसके लिए कार्य किया जाएगा।
वहीं महासचिव कीर्ति कौशल ने चुनाव जीतने पर सबका आभार व्यक्त किया और कहा कि चुनाव एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है जिसमे एक की जीत एक की हार तय होती है उन्होंने कहा कि वे सभी पत्रकारों को साथ लेकर क्लब के विकास के लिए कार्य करेंगे।
वहीं कोषाध्यक्ष मोहिनी सूद ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वे नई कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
उन्होंने कहा कि मैं प्रेस क्लब सोलन की कोषाध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर गर्व महसूस कर रही हूँ और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तत्पर हूँ।