
सोलन, 25 जून 2025 धोबटन मेले में कर्नल संजय शांडिल को अगला चुनावी चेहरा घोषित — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल का बड़ा ऐलान
धोबटन, शामती में आयोजित पारंपरिक मेले में आज प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मंच पर उनके साथ उनके पुत्र कर्नल संजय शांडिल भी मौजूद रहे। भारी जनसमूह की उपस्थिति के बीच डॉ. शांडिल ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए कहा
“सोलन विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव अब मैं नहीं, मेरे पुत्र कर्नल संजय शांडिल लड़ेंगे।”
इस घोषणा के साथ ही सोलन की राजनीति में एक नई पीढ़ी के नेतृत्व का मार्ग प्रशस्त हो गया है। डॉ. शांडिल ने कर्नल संजय शांडिल को न केवल अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, बल्कि यह भी कहा कि वह स्वयं अब संगठनात्मक और मार्गदर्शक भूमिका में रहकर युवाओं का नेतृत्व सशक्त करेंगे।
मेले में क्षेत्रवासियों ने जोश के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी।
कर्नल संजय शांडिल, जो सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं, अब जनसेवा की दिशा में सक्रिय रूप से कदम बढ़ा चुके हैं और क्षेत्र में जनसमस्याओं को लेकर लगातार जुड़े हुए हैं।
इस राजनीतिक संकेत को प्रदेश में आने वाले समय की राजनीति की दिशा और दशा बदलने वाला कदम माना जा रहा है।