राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन।

शिमला, 09 जनवरी 2025 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन।

उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृति के पत्र किए वितरित

लोन मामले लाने के लिए एफएलसीआरपी/क्रेडिट मोबिलाइजर भी की सम्मानित

उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह लोन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी लोग सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य कर रहे हैं इसलिए जानकारी पूरी और सटीक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोन दिवस आयोजित करने का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण आवेदन की त्वरित और निर्बाध प्रक्रिया को सुगम बनाना, एसएचजी ऋण से संबंधित लंबित मुद्दों का समाधान करना, पात्र स्वयं सहायता समूहों को समय पर ऋण वितरण सुनिश्चित करना और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वित्तीय साक्षरता और शिकायत निवारण सहायता प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि जिला की 800 महिलाओं को ऋण दिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसके तहत 674 मामले बैंकों को भेजे गये हैं और 84 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया है। बैठक में बताया गया कि खण्ड मशोबरा, छोहारा, ठियोग, रामपुर और चौपाल ने 100 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया है।
उपायुक्त ने सभी दीदी का कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें ख़ुशी है सभी दीदी जमीनी स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही हैं और उनके प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सभी दीदी ने बेहतर कार्य किया है इसलिए सभी को प्रमाणपत्र दिये जाने चाहिए। उन्होंने सभी दीदी को संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिये।
अनुपम कश्यप ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को ऋण मामलों को लेकर बैंकर्स से बैठक करने ताकि किसी भी प्रकार की आपत्तियों को हटाया जा सके और अधिक से अधिक एसएचजी को ऋण प्राप्त हो।
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा को यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिये कि सभी दीदी को प्रशिक्षण मिले ताकि उनको अपना कार्य करने में सहायता हो।
उन्होंने ज़िला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अगर दीदी की संख्या बढ़ानी है तो इस दिशा में कार्य करें और इसकी जानकारी विभागीय वेबसाइट और पोर्टल पर भी डालें।
उपायुक्त ने जिन खण्ड के स्वयं सहायता समूह का लोन स्वीकृत हुआ है उनको प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने एफएलसीआरपी/क्रेडिट मोबिलाइजर को सम्मानित किया जिसमें ठियोग खण्ड से रीता और ममता, छोहारा से मनू, रीना और सुषमा, चौपाल से सुनीता, पूजा, रक्षा और मीनाक्षी, रामपुर से आशा तथा मशोबरा से मीरा शामिल रही। उपायुक्त ने लोन वितरण में बेहतर कार्य करने वाले बैंकों को भी सम्मानित किया जिसमें हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक को पहला स्थान, यूको बैंक को दूसरा स्थान और एसबीआई बैंक को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, ज़िला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल, सभी खंड विकास अधिकारी, विभिन्न बैंक के अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा पत्तल बनाने के साथ-साथ उनकी आपूर्ति तारा देवी मंदिर और संकटमोचन मंदिर में की जा रही है जिससे इस समूह की महिलाओं को एक स्थाई आमदनी प्राप्त हो रही है और इन महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का ध्येय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है और इस कड़ी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।