राज्यपाल ने की शूलिनी मेला की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता।

सोलन दिनांक 23.06.2025 राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गत सांय सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की अन्तिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी उनके साथ उपस्थित थीं।
राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी को राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2025 की बधाई दी।
उन्होंने इस अवसर पर सोलन के गंज बाज़ार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुखी जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
परम्परा एवं मान्यता के अनुसार सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी मेले के अवसर पर तीन दिनों तक गंज बाज़ार स्थित प्राचीन दुर्गा पीठ में विराजती हैं।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मेले की अन्तिम सांस्कृतिक सन्ध्या में रेडक्रॉस समिति सोलन के नए आजीवन सदस्यों को पिन अप किया और आशा जताई कि सभी रेडक्रॉस समिति के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा को अपना ध्येय बनाएंगे तथा जन-जन को इस दिशा में प्रेरित करेंगे।
उन्होंने इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सोलन के प्रथम वर्ष के छात्र एवं चित्रकार विनीत कश्यप तथा कोला ज्योतिषाचार्य देवेन्द्र वर्मा को सम्मानित भी किया।
चित्रकार विनीत कश्यप द्वारा बनाए गए मां शूलिनी के चित्र ही इस वर्ष मेला निमंत्रण पत्र सहित अन्य प्रकाशनों में प्रयोग किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एव अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल, विशिष्ट अतिथि के रूप में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, डॉ. यश्वन्त सिंह परमार वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चन्देल, राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा, अन्य गणमान्य अतिथि, उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय मेला समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

  • Related Posts

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें अधिकारी – अनुपम कश्यप जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित शिमला 10 जुलाई, 2025अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989…

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक आयोजित।

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।