एसजेवीएन ने 1000 मेगावाट बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की 78.23 मेगावाट क्षमता का सीओडी सफलतापूर्वक हासिल किया

शिमला:15.05.2025 एसजेवीएन ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) के माध्यम से 1000 मेगावाट क्षमता की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना की 78.23 मेगावाट क्षमता की वाणिज्यिक प्रचालन तिथि (सीओडी) को आज सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। इससे पूर्व, विद्युत स्टेशन के 241.77 मेगावाट (चरण-1) के लिए सीओडी दिनांक 02.04.2025 को हासिल की गई थी।

1000 मेगावाट की कुल नियोजित क्षमता वाली इस परियोजना को वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही तक पूर्ण रूप से कमीशन करने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्ण होने पर, एसजीईएल उत्पादित सौर ऊर्जा की आपूर्ति तीन राज्यों अर्थात् राजस्थान, जम्मू एवं कश्मीर तथा उत्तराखंड को करेगा।

राजस्थान के बीकानेर जिले में अवस्थित 1000 मेगावाट की बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसयू) योजना – चरण II, ट्रेंच III के तहत विकसित किया जा रहा है।

यह परियोजना डोमेस्टिक कान्‍टेंट रिक्‍वायरमेंट (डीसीआर) मोड के तहत कार्यान्वित की जा रही है, जिससे सरकार की मेक इन इंडिया पहल को महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा और स्वदेशी सौर विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

1000 मेगावाट की बीकानेर सौर विद्युत परियोजना वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्‍पर है और यह वर्ष 2030 तक 25,000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50,000 मेगावाट कंपनी बनने के एसजेवीएन के साझा विजन के अनुरूप भी है।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।