लोक निर्माण मंत्री ने तारादेवी बाइपास-मथोली संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखी।

शिमला, 20 अक्तूबर, 2024 लोक निर्माण मंत्री ने तारादेवी बाइपास-मथोली संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखी।

सड़क मार्ग के निर्माण की निविदा प्रक्रिया 20 दिन के भीतर पूरी करने के दिए निर्देश

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज यहां जिला शिमला की ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल में तारादेवी बाइपास से मथोली तक संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की लंबित मांग के पूरा होने से ग्राम पंचायत रामपुर क्योंथल व आसपास के अन्य गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने विभाग को 1.5 किलोमीटर लंबे संपर्क सड़क मार्ग के निर्माण की निविदा प्रक्रिया 20 दिन के भीतर पूरी करने के निर्देश दिए।
इसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने गांव मथोली में ‘मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम’ में जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा और जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक चिरंजीव लाल कश्यप, सोहन लाल और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    16 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय पर होगा प्रदर्शन शिमला, 7 जुलाई 2025 हिमाचल किसान सभा, सीआईटीयू व अन्य संगठनों के संयुक्त आह्वान पर फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी…

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    शिमला 3 जुलाई, 2025 मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को विश्व स्तरीय परिवहन सुविधाएं प्रदान करने और हिमाचल को ‘ग्रीन एनर्जी स्टेट’ बनाने के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    फोरलेन प्रभावितों का अधिवेशन कालीबाड़ी में सम्पन्न,प्रभावितों को मुआवज़ें और पुनरूत्थान की उठी मांग।

    मुख्यमंत्री ने 24 स्टेट ऑफ द आर्ट वोल्वो बसों को झण्डी दिखाकर रवाना किया

    फोरलेन निर्माण कार्य की होगी निशानदेही – उपायुक्त

    एसजेवीएन ने यूपीपीसीएल और एनडीएमसी के साथ विद्युत बिक्री और विद्युत क्रय समझौता हस्ताक्षरित किया।

    मानसून में 24 घंटे सतर्क रहें सभी एसडीएम – जिला दण्डाधिकारी।

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करने जितेंद्र सिंह पहुंचे शिमला, डॉ राजीव बिंदल को घोषित किया प्रदेश अध्यक्ष।